Bhutte ka Kees
Bhutte ka kees recipe in hindi
Bhutte ka kees
Ingredients
-
भुट्टे - 4
-
दूध - 1 कप
-
ताजा नारियल - 2 - 3 टेबल स्पून, कद्दूकस किया हुआ
-
हरा धनियां - 2-3 टेबल स्पून, बारीक कटा हुआ
-
घी - 2 टेबल स्पून
-
हरी मिर्च - 2 बारीक कटी हुई
-
अदरक - 1 इंच टुकड़ा, कद्दूकस किया हुआ
-
हींग - 1/2 पिंच
-
जीरा - आधा छोटी चम्मच
-
सरसों के दाने - आधा छोटी चम्मच
-
लाल मिर्च - 1/4 छोटी चम्मच से आधी
-
हल्दी पाउडर - 1/4 छोटी चम्मच से आधी
-
नमक - 3/4 छोटी चम्मच (स्वादानुसार)
-
चीनी - 1/2 - 1 छोटी चम्मच
-
नीबू का रस - 1 छोटी चम्मच
Instructions
-
विधि -
-
भुट्टे को कद्दू कस करके उनसे पल्प निकाल लीजिये, सारे भुट्टे कद्दूकस करके पेस्ट बना लीजिये.
-
पैन में घी डालकर गरम कर लीजिये, गरम घी में हींग, जीरा और सरसों के दाने डाल दीजिये, जीरा और सरसों भुनने के बाद, अदरक, हरी मिर्च, हल्दी पाउडर और अब भुट्टे का पेस्ट डाल दीजिये, और चलाते हुये हल्का कलर बदलने तक भूनिये, 5-6 मिनिट में पेस्ट भुनकर तैयार हो जाता है, अब इसमें लाल मिर्च पाउडर डालकर मिला दीजिये. दूध और चीनी डालकर मिलाइये और उबाल आने तक लगातार चलाते हुये पकाइये.
-
भुट्टे के कीस में उबाल आने के बाद, नमक डालकर मिला दीजिये और ढककर धीमी गैस पर पकने दीजिये, हर 2 मिनिट बाद चलाते रहें, इस तरह बीच बीच में चलाते हुये भुट्टे के कीस को 10-12 मिनिट पका लीजिये. भुट्टे का कीस पकने के बाद उससे घी अलग होने लगता है, हरा धनियां और 1 छोटी चम्मच नीबू का रस डालकर मिला दीजिये.
-
भुट्टे का कीस तैयार है, भुट्टे के कीस को प्लेट में निकाल लीजिये और ऊपर से हरा धनियां और कसा हुआ नारियल डालकर गार्निस कर दीजिये. बहुत ही अच्छा भुट्टे का कीस बना है, परोसिये और खाइये.
Powered by Zip Recipes
Bhutte ka kees recipe in hindi
Bhutte ka kees
Ingredients
- भुट्टे - 4
- दूध - 1 कप
- ताजा नारियल - 2 - 3 टेबल स्पून, कद्दूकस किया हुआ
- हरा धनियां - 2-3 टेबल स्पून, बारीक कटा हुआ
- घी - 2 टेबल स्पून
- हरी मिर्च - 2 बारीक कटी हुई
- अदरक - 1 इंच टुकड़ा, कद्दूकस किया हुआ
- हींग - 1/2 पिंच
- जीरा - आधा छोटी चम्मच
- सरसों के दाने - आधा छोटी चम्मच
- लाल मिर्च - 1/4 छोटी चम्मच से आधी
- हल्दी पाउडर - 1/4 छोटी चम्मच से आधी
- नमक - 3/4 छोटी चम्मच (स्वादानुसार)
- चीनी - 1/2 - 1 छोटी चम्मच
- नीबू का रस - 1 छोटी चम्मच
Instructions
- विधि -
- भुट्टे को कद्दू कस करके उनसे पल्प निकाल लीजिये, सारे भुट्टे कद्दूकस करके पेस्ट बना लीजिये.
- पैन में घी डालकर गरम कर लीजिये, गरम घी में हींग, जीरा और सरसों के दाने डाल दीजिये, जीरा और सरसों भुनने के बाद, अदरक, हरी मिर्च, हल्दी पाउडर और अब भुट्टे का पेस्ट डाल दीजिये, और चलाते हुये हल्का कलर बदलने तक भूनिये, 5-6 मिनिट में पेस्ट भुनकर तैयार हो जाता है, अब इसमें लाल मिर्च पाउडर डालकर मिला दीजिये. दूध और चीनी डालकर मिलाइये और उबाल आने तक लगातार चलाते हुये पकाइये.
- भुट्टे के कीस में उबाल आने के बाद, नमक डालकर मिला दीजिये और ढककर धीमी गैस पर पकने दीजिये, हर 2 मिनिट बाद चलाते रहें, इस तरह बीच बीच में चलाते हुये भुट्टे के कीस को 10-12 मिनिट पका लीजिये. भुट्टे का कीस पकने के बाद उससे घी अलग होने लगता है, हरा धनियां और 1 छोटी चम्मच नीबू का रस डालकर मिला दीजिये.
- भुट्टे का कीस तैयार है, भुट्टे के कीस को प्लेट में निकाल लीजिये और ऊपर से हरा धनियां और कसा हुआ नारियल डालकर गार्निस कर दीजिये. बहुत ही अच्छा भुट्टे का कीस बना है, परोसिये और खाइये.
Powered by Zip Recipes
Leave a Reply